(लखनऊ)लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित कार पिलर से टकराई, दो लोग घायल

  • 29-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 29 सितंबर (आरएनएस ) की रात्रि लगभग दो बजे एक भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक चार पहिया वाहन लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गया। हादसे में वाहन चालक के साथ-साथ मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस के अनुसार घायलों में वाहन चालक की पहचान कौस्तुभ पाण्डेय पुत्र रवि प्रकाश पाण्डेय, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी शेखपुर कसैला, थाना इन्दिरानगर लखनऊ के रूप में हुई है। परिजनों व घायल चालक से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि रात्रि में कौस्तुभ पाण्डेय अपनी कार संख्या यूपी 32 डीआर 7785 से हजरतगंज से आईटी चौराहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास अज्ञात कारणों से कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से घायल चालक के साथ पास खड़े एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को भी चोटें आईंदोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment