(लखनऊ)लखनऊ व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने उठाए नगर निगम, विद्युत, जीएसटी और यातायात से जुड़े समस्याओं के मुद्दे

  • 08-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) व्यापार बंधु की बैठक 8 अक्टूबर, 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अब्दुल कलम हाल, कलेक्ट्रेट लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, महामंत्री अनुराग मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में नगर के व्यापारियों को हो रही विभिन्न विभागीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। व्यापारियों ने नगर निगम, विद्युत विभाग, नगर विकास, एलडीए, पुलिस, यातायात और जीएसटी से जुड़ी परेशानियों को उठाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के बावजूद कुछ ही दिनों में दुकानों और ठेलों के पुन: लगने की समस्या बनी रहती है। विशेष रूप से रकबागंज पुल पर सब्जी के ठेलों को हटाया गया था, जो कुछ ही दिनों में पुन: लग गए। दीपावली जैसे त्योहारों के समय बढ़ते ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस की तैनाती और बाजारों में अतिरिक्त गश्त आवश्यक है।व्यापारियों ने नादान महल रोड पर जल निगम द्वारा डाली गई पाइपलाइन के कारण सड़क की असमान स्थिति और रोज़ाना होने वाली दुर्घटनाओं की समस्या पर भी जोर दिया। उन्होंने प्रकाश लाइट की समस्या और नाका क्षेत्र में अतिक्रमण एवं कूड़ा निस्तारण के मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने इस पर अपर नगर आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में नाका क्षेत्र में व्यापारियों के साथ अगले दिन बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।बैठक में नक्खास बाजार में पुल के नीचे अतिक्रमण, चौक बाजार में मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित वाहन खड़े रहने और अमीनाबाद बाजार में बिजली कटौती की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। व्यापारियों ने कहा कि पुराने बाजारों की सड़कें और सफाई आज भी वैसी ही हैं जैसी वर्षों पहले थीं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर भी व्यापारी काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्रेड में कर की दर समान होने पर केवल एक स्॥हृ होना चाहिए, अन्यथा व्यापारियों पर अनावश्यक लिखापढ़ी का बोझ बढ़ता है। रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के कारण माल ढुलाई पर टैक्स देने और आईटीसी क्लेम करने की प्रक्रिया में दोहरी लिखापढ़ी होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि आईटीसी फंसे हुए पैसे के ऑटो रिफंड की व्यवस्था की जाए और रिफंड प्रक्रिया को सरल व तेज़ बनाया जाए।नगर निगम से संबंधित समस्याओं में बाजारों में समय पर कूड़ा उठाने, अतिक्रमण हटाने और अव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था शामिल रही। पुलिस और यातायात विभाग से व्यापारियों ने स्थायी पुलिस बूथ, यातायात पुलिस की तैनाती और ई-रिक्शा संचालन में सुधार की मांग की। विद्युत विभाग से उन्होंने बिजली कटौती कम करने, तारों को अंडरग्राउंड करने और नए व्यापारियों को कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की अपील की।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारिक क्षेत्रों की इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए ताकि आने वाले त्योहारों में व्यापारियों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment