(लखनऊ)लखनऊ से पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए रवाना हुई 25 टन राहत सामग्री
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस ) पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने आज इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, ऐशबाग से लगभग 25 टन राहत सामग्री भेजी। राहत सामग्री के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना हम सभी का फर्ज है।टीम लखनऊ के आवाहन पर अमन शांति समिति, रायल कैफे, एहसास फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, यूपी आर्टिस एसोसिएशन, बसेरा एस्टेट कंसल्टेंट्स, इंडियन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट, खान ग्रुप इंटरनेशनल, बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन, ए.डी.आई न्यूज़, एम.एच. चैरिटेबल ट्रस्ट, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन, मिली फाउंडेशन, इंसानियत वेलफेयर सोसायटी, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश, पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, वृंदावन बोटलर्स प्रा. लि., इमेजिन ग्रुप, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, वाहिद बिरयानी ग्रुप, विमेंस आर्मी ट्रस्ट, जामिया मैमूना लिलबनात, जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक, फेडरेल सिक्योरिटी प्रा.लि., राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन, मस्जिद अजहर अली, मदरसा आलिया इरफानिया समेत कई संगठनों ने राहत सामग्री उपलब्ध कराई।टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा, अध्यक्ष निगहत खान और सचिव मुर्तुजा अली ने सहयोगी संस्थाओं और लखनऊवासियों द्वारा किए गए योगदान का धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीम के कई सदस्य और प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें रोहित अग्रवाल, सपा नेता मोहम्मद एबाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार, संयुक्त सचिव जुबैर अहमद, मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद, संस्थापक सदस्य जसबीर गांधी, समाजसेवी इमरान कुरैशी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता, डॉ. आदर्श त्रिपाठी, आमिर मुख्तार, जमील मालिक, सरफराज जाहिद सहित अन्य लोग शामिल थे।टीम लखनऊ के मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद और संस्थापक सदस्य जुबैर अहमद ने बताया कि लखनऊ से रवाना हुई राहत सामग्री 27 सितंबर को पंजाब पहुंचेगी। वहां टीम के सदस्य बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री किट वितरित करेंगे। इससे प्रभावित परिवारों को भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि टीम लखनऊ पहले भी जरूरतमंदों और बाढ़ पीडि़तों की मदद करती रही है और इस प्रयास में पूरी टीम की सराहना की जानी चाहिए। यह पहल समाज में एकता, सहयोग और मानवता की भावना को प्रकट करती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...