(लखनऊ)लखनऊ-हरदोई रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत, रोडवेज बस की टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा

  • 05-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 5 अक्टूबर (आरएनएस )। थाना दुबग्गा क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 9:45 बजे लखनऊ-हरदोई रोड स्थित मछली मंडी के पास एक रोडवेज बस (संख्या यूपी 78 एफएन 1750) ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही थाना दुबग्गा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गए, जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस प्रयासरत है। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान सुजीत कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) पुत्र गोधन निवासी ग्राम जगनीखेड़ा, सैदापुर, थाना माल, लखनऊ के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मृतक का बड़ा भाई श्रवण कुमार मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि सुजीत आलमबाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और आज ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहा था।पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहित था। वर्तमान में मौके पर कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, वहीं चालक-परिचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment