(लखनऊ)लिटिल स्टार 2025: लुलु मॉल में हुआ सीजन 3 का भव्य फिनाले, देशभर से आए बच्चों ने बिखेरा टैलेंट का जादू
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 13 जुलाई (आरएनएस )। बच्चों की प्रतिभा को उड़ान देने वाला बहुप्रतीक्षित आयोजन लिटिल स्टार 2025 – सीजन 3Ó का भव्य फिनाले रविवार को लुलु मॉल, लखनऊ में आयोजित किया गया। यह आयोजन लुलु फनटूरा द्वारा प्रस्तुत और मिल्की मिस्ट द्वारा पावर्ड था। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, भावनाएं और रचनात्मकता की भरपूर झलक देखने को मिली, जब देशभर से आए प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में 5 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों ने भाग लिया, जो गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, सीतापुर और मुंबई जैसे शहरों से आए थे। डांस, सिंगिंग और इंस्ट्रूमेंटल की तीन श्रेणियों में बंटे इस मुकाबले में बच्चों ने अपनी मेहनत और हुनर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।हर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ?1 लाख और दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ?10 हजार की इनामी राशि प्रदान की गई। इन पुरस्कारों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लुलु फनटूरा नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।प्रतियोगिता का मूल्यांकन भातखंडे विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों की जज पैनल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में नोमान अज़ीज़ खान (रीजनल मैनेजर), समीर वर्मा (मॉल जनरल मैनेजर), वसीम अहमद (फनटूरा मैनेजर), सब्तैन हुसैन (पीआर मैनेजर) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत की सराहना करते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में क्चढ्ढत्र स्नरू 94.3 की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियाँ, दर्शकों की सहभागिता और मंच पर उभरते सपनों की चमक ने माहौल को जीवंत और उत्सवी बना दिया।आयोजन टीम ने कहा, हम गर्व के साथ देशभर की उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं। फनटूरा आगे भी बच्चों को उनके टैलेंट को पहचान दिलाने और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करता रहेगा। लिटिल स्टार 2025 का यह आयोजन न सिर्फ एक प्रतियोगिता था, बल्कि यह बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और संभावनाओं को नई दिशा देने का एक सशक्त मंच भी बना।
Related Articles
Comments
- No Comments...