(लखनऊ)वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूरे प्रदेश में बनेगा डे केयर-हेल्थ केयर सेंटर
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
वरिष्ठ नागरिक परिषद वरिष्ठजनों के लिए आवासीय गाइड लाइन बनाएगाविकसित भारत में वरिष्ठ नागरिक आवासीय नीति पर ऑनलाइन चर्चालखनऊ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। डबल इंजन की सरकार निरंतर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी सुख सुविधाओं के दृष्टिगत विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। वरिष्ठ नागरिक नीति संवाद के माध्यम से निम्न, मध्य एवं उच्च आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों के लिए आवासीय सुविधाओं को प्रदान किए जाने हेतु नीति पत्र तैयार कर भविष्य की कार्ययोजना बनाई जाएगी। ये बातें राज्यमंत्री (स्वतंत्री प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन के सभागार में आज विकसित भारत में वरिष्ठ नागरिक आवासीय नीति पर ऑनलाइन चर्चा हेतु आयोजित वेबिनार में कहीं।डे केयर सेंटर में मिलेंगी सुविधाएंचर्चा के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए लखनऊ में एक डे केयर सेंटर बनाया गया है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी। इस डे केयर सेंटर को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसी तरह पूरे प्रदेश में डे केयर सेंटर खोले जायेंगे। इनका संचालन पीपीपी मॉडल पर किए जाने पर भी चर्चा हुई।इसके साथ ही बैठक में सहमति बनी कि वरिष्ठ नागरिक परिषद वरिष्ठजनों के लिए आवासीय गाइड लाइन तैयार करेगा। इसमें घर बनाते समय रैम्प, इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसी अन्य कौन कौन सी सुविधाएं आवश्यक हैं, इन्हे शामिल करेगा।कई सत्रों में हुई परिचर्चा में संजय सेठ, सांसद राज्यसभा, डॉ0 अभिषेक शुक्ला, संस्थापक आस्था सेंटर फॉर जेरिएट्रिक मेडिसिन पैलिएटिव केयर हॉस्पिटल एंड हॉस्पिस,लखनऊ, रजित मेहता, एम0डी0 एंड सी0ई0ओ0, अंतरा सीनियर लिविंग, अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्यगण, जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।पहले सत्र में वंचित और निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवासीय सुविधा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों की आवासीय सुविधा पर परिचर्चा की। वहीं, दूसरे सत्र में मध्यम वर्ग एवं तीसरे सत्र में संपन्न वर्ग से संबंधित आवासीय सुविधाओं पर संवाद किया गया। चर्चा के दौरान विभिन्न आय वर्ग के वरिष्ठ जनों की समस्याओं, उनकी शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक आवश्यकताओं के अनुरूप उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे गए, जिसमें सरकारी पहल के साथ ही एनजीओ एवं कम्युनिटी आधारित प्रयासों को सम्मिलित करते हुए वरिष्ठ नागरिक नीति पत्र बनाने पर सहमति व्यक्त की गई।समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है। इन आश्रमों में वृद्धजनों को खाना, गर्म कपड़े, दवाई, मनोरंजन के साधन आदि उपलब्ध कराया जाता है। विभाग द्वारा प्रदेश के लगभग 56 लाख वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक नीति के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा हेल्प लाइन नंबर 14567 संचालित है।
Related Articles
Comments
- No Comments...