(लखनऊ)वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में छात्राओं को सिलाई मशीन और लैपटॉप वितरित किए, संस्कृत महाविद्यालय का शिलान्यास किया
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
वाराणसी 6 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सिलाई मशीन और छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया और आश्रम परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा मठ मन्दिर के नेतृत्व में अनेक लोकोपकारी प्रकल्प प्रारंभ किए गए हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार पूरी मदद के साथ आगे बढ़ाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय पिछले 108 वर्षों से भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं प्रसार में सक्रिय है। यहां के छात्र वैदिक परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत करते हैं, जिससे वातावरण आध्यात्मिक बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में संस्कृत दुनिया को जोडऩे वाली भाषा बनेगी और संस्कृत में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप और अनुदान की व्यवस्था की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत में वेद और व्याकरण दुनिया को भारत की विशिष्ट देन हैं। व्याकरण के आद्य रचयिता पाणिनि ने न केवल भाषा विज्ञान का विकास किया बल्कि उस समय की संस्कृति और इतिहास को भी संरक्षित किया। महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत में पहला महाकाव्य रचा, जो आज भी वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति और सौहार्द स्थापित करने के लिए सनातन धर्म का मार्ग अपनाना आवश्यक है, और संस्कृत इसकी समझ को विकसित करने में सहायक है।उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के महत्व को रेखांकित किया। प्रदेश में मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने सिलाई-कढ़ाई और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रान्त पर बालिकाओं को प्रशिक्षण देने और 250 से अधिक छात्राओं को सिलाई मशीन देने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही वस्त्र उद्योग में रोजगार के अवसरों और प्रदेश में एक जनपद-एक उत्पादÓÓ योजना के अंतर्गत वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और लखनऊ में संचालित सिल्क, कारपेट और चिकनकारी कलस्टर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 1100 एकड़ क्षेत्र में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना और संत कबीर दास के नाम पर विकसित होने वाले टेक्सटाइल पार्क का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां वस्त्र उद्योग से जुड़ी तकनीक, डिजाइन और पैकेजिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालुÓ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा मठ मन्दिर और प्रदेश सरकार मिलकर शिक्षा, संस्कृति, नारी सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्रों में निरंतर काम कर रहे हैं, जिससे प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान बढ़ रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...