(लखनऊ)शांति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 16 अप्रैल (आरएनएस )सुशान्त गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। अभियुक्त रवि, निवासी भौरेसुरन जिला उन्नाव, हाल पता अहिमामऊ थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ, को पुलिस ने कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया।15 अप्रैल 2025 को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को सूचना मिली कि रवि नामक युवक ने उत्तेजक बातें की हैं, जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़ा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को थाने बुलाया। वहां पूछताछ के दौरान रवि ने वादी दीपक शुक्ला के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुए विवाद किया। हालांकि, पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उग्र होकर विवाद बढ़ाने लगा।पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे गिरफ्तार किया। रवि के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...