(लखनऊ)संभल में सपा नेताओं पर बिजली चोरी का आरोप, पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई

  • 21-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां के आवास और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां के कार्यालय में बिजली चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस टीम द्वारा की गई जांच के बाद इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई और करीब दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर अकील पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उनके आवास पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा, जहां मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसी प्रकार, सपा के जिला कार्यालय में भी अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग पाया गया, जहाँ से अंडरग्राउंड केबल खींचकर दो फैक्ट्रियों में बिजली चोरी हो रही थी।बिजली विभाग ने इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment