(लखनऊ)संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू कर दी गई है। यह प्रक्रिया अब केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी और इसके लिए मानव सम्पदा पोर्टल का उपयोग किया जाएगा।पूर्व में यदि किसी संविदा कर्मी ने किसी अन्य माध्यम से राज्य स्तर पर आवेदन किया है, तो उन्हें इस बार मानव सम्पदा के पारस्परिक पुनर्नियुक्ति मॉड्यूल पर फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।इस नए दिशा-निर्देश के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे, जिससे आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...