(लखनऊ)सईं नदी पर ट्रक पलटने से चालक घायल, पुलिस और राहत टीम ने बचाई जान

  • 19-Jan-25 12:00 AM

लखनऊ 19 जनवरी (आरएनएस ) सुबह करीब 4:30 बजे थाना बंथरा को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली कि साईं नदी पर बने बनी पुल से एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही थाना बंथरा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने देखा कि ट्रक (नंबर क्क 75 रू 1897) के केबिन में चालक फंसा हुआ है। फंसे हुए चालक को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंची फायर यूनिट की टीम और एसडीआरएफ की मदद ली गई। सावधानीपूर्वक चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया।चालक, जो कि दिनेश (उम्र करीब 28 वर्ष) पुत्र श्रीराम, निवासी हरवाँ, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी का रहने वाला है, को हल्की चोटें आईं। हालांकि, उसकी स्थिति खतरे से बाहर है और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिनेश ट्रक को लेकर साईं नदी के बनी पुल पर जा रहे थे, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया और दुर्घटना का शिकार हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने मिलकर दुर्घटना में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे चालक की जान बचाई जा सकी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment