(लखनऊ)सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गोवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने के आदेश

  • 07-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस ), उत्तर प्रदेश सरकार ने गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली 2019 के तहत 50 लाख रुपये की राशि का उपयोग करते हुए किसानों और पशुपालकों के गोवंश के गले में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रेडियम पट्टी लगाने के आदेश जारी किए हैं।प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास एवं पशुधन विकास, श्री के. रविन्द्र नायक ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है कि गो संरक्षण कोष का उपयोग आवश्यक व्ययों पर किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर एक आरक्षित कोष बनाया जाएगा, जिसका उपयोग आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में गोवंश के पालन-पोषण हेतु किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई नीतियाँ एवं निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते हैं। यह आदेश इसलिए भी जारी किया गया है क्योंकि समाचारों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि राष्ट्रीय और जनपदीय राजमार्गों के समीप स्थित गांवों के पशुपालक अपने गोवंश को चराने के लिए सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटनाएँ होती हैं।रेडियम पट्टी लगाने से गोवंश दूर से दिखाई देंगे, जिससे उनकी सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को भी सतर्क रहने में मदद मिलेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment