(लखनऊ)समाजवादी पार्टी 2027 में लागू करेगी दाम बांधो नीति , महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद

  • 25-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 25 सितंबर (आरएनएस ): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में दाम बांधो नीति लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया जाएगा, ताकि आम जनता को महंगाई के बोझ से राहत मिल सके। अखिलेश यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव के आदर्शों का हवाला देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में यह प्रयास पहले भी हुआ था और भविष्य में इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जीएसटी के माध्यम से महंगाई बढ़ाई और जनता को लूटा। उनका कहना था कि बाजारों में मूल्य नियंत्रण न होने के कारण लोग परेशान हैं। चाहे वह दूध, दही, किताबें, खाने-पीने का सामान या कपड़े हों, महंगाई ने आम आदमी की जेब खाली कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है और जीएसटी में मामूली कटौती करने का प्रचार करके जनता को धोखा दे रही है।अखिलेश यादव ने भाजपा पर अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि दो माह में ही 44 करोड़ रुपए का गाजा पकड़ा गया, पुलिस किडनैपिंग और फिरौती मांग रही है। कानपुर की हालिया घटना इसका उदाहरण है, जिसमें अपराधी, पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता शामिल हैं। उनका कहना था कि जनता इन धोखेबाजों को सबक सिखाएगी।सामाजिक न्याय और आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जातीय भेदभाव को बढ़ावा दे रही है और पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी वर्गों के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण संविधान और मंडल कमीशन के आधार पर लागू है और इसे खत्म करने का प्रयास स्वीकार्य नहीं है।लेह-लद्दाख और किसानों के मामलों पर भी उन्होंने अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लेह-लद्दाख के लोगों को दिए गए वादों को पूरा नहीं किया और किसानों की जमीन के साथ अन्याय किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी किसानों के हितों के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और भविष्य में उनकी मांगों को पूरा करेगी।स्वदेशी और मेकिंग इंडिया पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ भाषणों में स्वदेशी का दावा करती है, जबकि चीन सहित विदेशी कंपनियों को बाजार सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उद्योग और स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था मजबूत करेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।अखिलेश यादव ने निष्कर्ष में कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनता को धोखा देने वाली हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और पीडीए जनहित और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में समाजवादी सरकार द्वारा लागू की जाने वाली दाम बांधो नीति महंगाई को नियंत्रित करने और आम आदमी की जीवनशैली सुधारने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment