(लखनऊ)सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 30 अक्टूबर (आरएनएस ) कांग्रेस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को लखनऊ में राज्य स्तरीय सम्मेलन करेगी। सम्मेलन में हर जिले के पिछड़े वर्ग के 100 से 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में जातिगत जनगणना और आरक्षण बढ़ाओ अभियान का नारा बुलंद किया जाएगा। इसके जरिये पिछड़ी जातियों की गोलबंदी करने की तैयारी है। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से कुर्मी, पाल, यादव, निषाद, नोनिया, मौर्या, नाई, कुम्हार, लोधी, कहार, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, राजभर, बंजारा, कसेरा सहित पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज पर फोकस किया जा रहा है।इसके तहत मंडल स्तरीय सम्मेलनों के बाद 31 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हो रहा है। यह सम्मेलन पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रखा गया है। इस सम्मेलन का नारा होगा जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारीÓ।कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह सम्मेलन जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ की मुहिम को धार देने के लिए किया जा रहा है। सम्मेलन में हर जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी। इन सम्मेलनों में जातीय जनगणना, आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने, अति पिछड़े समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह भी समझाया जाएगा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां चार मुख्यमंत्री में से तीन ओबीसी समाज के हैं! पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी के अभियान "जितनी आबादी उतना हक़ " को मज़बूती देने के लिए पार्टी गाँव गाँव तक जातिगत जनगणना का मुद्दा पहुँचाना लक्ष्य है! मनोज यादव जी ने बताया कि कैसरबाग स्थित गांधी सभागार में होने वाले सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, संगठन सचिव अनिल यादव, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, पूर्व विधायक राकेश राठौर सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम को संबोधित करेंगें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment