(लखनऊ)सरस मेले में सांस्कृतिक और हस्तशिल्प उत्पादों की धूम

  • 03-Apr-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अप्रैल (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयोजन में सरस मेलाÓ उत्तराखंड भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया है। यह मेला 30 मार्च से 8 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के पारंपरिक और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।मेले में उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और कारीगरी के उत्पादों की विशेष प्रस्तुति हो रही है। साथ ही, बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम और केरल समेत कई राज्यों की महिला शिल्पकारों द्वारा बनाए गए विशिष्ट उत्पाद भी प्रदर्शित और विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का आँवला उत्पाद, कानपुर देहात की साडिय़ाँ और सूट, गोरखपुर का टेराकोटा, उन्नाव की साडिय़ाँ, बागपत की प्रसिद्ध बेडशीट्स जैसी वस्तुएँ मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। अन्य राज्यों से भी खिलौने, अचार, पापड़, हैंडीक्राफ्ट, देसी घी, काजू, किशमिश और ज्वेलरी जैसे उत्पादों की बड़ी रेंज मौजूद है।प्रत्येक संध्या आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन, गज़़ल और लोकगायन की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। भजनों ने धार्मिक आस्था को सशक्त किया, जबकि लोकगायन और गज़़लों ने भारतीय संस्कृति की सोंधी महक को जीवंत कर दिया। यह मेला 8 अप्रैल तक प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जारी रहेगा, जहां संगीत और हस्तशिल्प प्रेमियों के लिए ढेरों आकर्षण मौजूद हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment