(लखनऊ)सरोजनीनगर में भाई-भाई के झगड़े के बाद युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

  • 01-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 1 अक्टूबर (आरएनएस ): बीती रात थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में एक युवक अश्वनी सोनी, पुत्र राजेश कुमार सोनी उम्र 33 वर्ष, निवासी रजनीखण्ड शारदानगर, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी सीएचसी सरोजनीनगर के माध्यम से थाना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई। बताया गया कि मृतक को उसके छोटे भाई गौरव सोनी द्वारा 30 सितंबर 2025 की रात लगभग 10 बजे चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया।पुलिस टीम घटना स्थल पर तत्काल पहुंची और जांच के दौरान मृतक के सिर पर चोट के निशान और खून देखा। शव का पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। गौरव सोनी ने पुलिस को घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।प्रारंभिक पूछताछ और पड़ोसियों से जानकारी के अनुसार, बीती रात दोनों भाई नशे की हालत में आपस में झगड़े में शामिल थे। दोनों भाई सरोजनीनगर में कमला पसन्द गुटखा कम्पनी में मजदूरी करते हैं और अविवाहित हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना संदिग्ध है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी आपराधिक या संदिग्ध घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment