(लखनऊ)सही जानकारी एवं जागरूकता ही कैंसर से बचाव - डॉ0एन0ए0सिद्दीकी

  • 27-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 27 अक्टूबर (आरएनएस)। खाला बाजार स्थित रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में आनंदी शिरोज़ के तत्वावधान में मुख के कैंसर से सम्बंधित एक संगोष्ठी,जागरूकता अभियान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नबील कैंसर केयर केयर,लखनऊ वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ0एन0ए0सिद्दीकी ने उपस्थित लोंगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया। लोंगो को कैंसर की प्राथमिक जानकारियां दी गई। आनंदी शीरोज द्वारा समय समय पर देश के विभिन्न जिलों एवं कस्बों में कैंसर चिकित्सा कैंप लगाकर,जागरूकता शिविर लगाकर एवं अन्य माध्यम से कैंसर के प्रति कार्य करती रहती है। वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ0एन0ए0सिद्दीकी ने कहा कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं, जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढऩे लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है। शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है। आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है। डॉ0एन0ए0सिद्दीकी ने कहा कि शरीर के किसी भी हिस्से में लम्बे समय तक सूजन,जख्म और रसौली कैंसर हो सकता है। कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है। हम सबकी मुहिम हमारा देश कैंसर मुक्त भारत,आइये हम सब मिलकर इस मुहिम को कामयाब बनायें। वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है,लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता न लग जाए! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है। डॉ0एन0ए0सिद्दीकी ने मुख एवं गले के कैंसर से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। ,प्राथमिक लक्षण,तम्बाकू जनित मुख,जीभ एवं गले का कैंसर, बायोप्सी एवं इलाज़ के बारे में पूरी जानकारी दी। डॉ0एन0ए0सिद्दीकी के अलावां दन्त चिकित्सक डॉ0 बीना रस्तोगी ने जागरूकता गोष्ठी को प्रारम्भ करते हुए कैंसर के बचाव के बारे जानकारी दी। गोष्ठी में अन्य वरिष्ठ वक्ता डॉ0 स्वतंत्र रस्तोगी ने मुख की स्वच्छता,हाइजीन,प्रोस्टेट कैंसर आदि के बारे में विस्तृत तौर पर बताया! रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के श्री धर्मेंद्र नाथ रस्तोगी ने बताया कि अंत में उपस्थित लोंगो ने डॉ0एन0ए0सिद्दीकी एवं डॉ0 स्वतंत्र रस्तोगी से अपनी शंकाओं का प्रश्नों द्वारा समाधान किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता मदन मोहन रस्तोगी एवं संचालन आनंदी शिरोज़ की सदस्य डॉ0 भारती रस्तोगी ने किया। गोष्ठी के प्रारम्भ मदन मोहन रस्तोगी जी ने डॉ0एन0ए0सिद्दीकी,डॉ0 स्वतंत्र रस्तोगी एवं डॉ0 बीना रस्तोगी को शॉल एवं पौधा भेटकर करके सम्मानित किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment