(लखनऊ)सूरजपुर वेटलैंड में नेचर वॉक का आयोजन, इसे इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 7 अक्टूबर (आरएनएस ) वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर, गौतमबुद्ध नगर स्थित सूरजपुर वेटलैंड में इको टूरिज्म बोर्ड ने वन्य जीवों और पशु-पक्षियों के संरक्षण हेतु नेचर वॉक का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसमें कई दुर्लभ पशु-पक्षियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सूरजपुर वेटलैंड को इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने नेचर वॉक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाते हैं, बल्कि रोमांच भी उत्पन्न करते हैं। जयवीर सिंह ने इसे एक शिक्षाप्रद अनुभव बताया, जो विशेष रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी है।नेचर वॉक का नेतृत्व इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के सलाहकार राजीव गर्ग ने किया। इस दौरान प्रतिभागियों को ब्लैक नेक स्टॉर्क, स्पॉटेड आउलेट और अन्य दुर्लभ पक्षियों की पहचान और विशेषताओं से परिचित कराया गया। जयवीर सिंह ने बताया कि इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा निरंतर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास किया जा रहा है ताकि वे सुखद अनुभव लेकर वापस लौटें।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विविध वन्यजीव संपदा है, और यहां कई प्रकार के दुर्लभ जीव-जंतु भी मिलते हैं। लोग अधिक से अधिक इको-टूरिज्म स्थलों का भ्रमण करें, जिससे उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव हो और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...