(लखनऊ)स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो की होगी शुरुआत
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अप्रैल (आरएनएस )। मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान और पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल में जल्द ही लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी। इस परियोजना पर 8.95 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें से 2 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। एक नई पहल के तहत स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा, जो पर्यटकों को ऐतिहासिक घटनाओं और वीरता की गाथाओं से अवगत कराएगा। इससे लखनऊ का पर्यटन और अधिक आकर्षक बनेगा।उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से शहीदों के जीवन और उनके योगदान को दर्शाया जाएगा, जिससे दर्शक न केवल मनोरंजन का अनुभव करेंगे, बल्कि राष्ट्र प्रेम की भावना को भी आत्मसात कर सकेंगे। पर्यटन विभाग इस नई पहल के जरिए दर्शकों को एक और अनूठा आकर्षण देने की तैयारी कर रहा है।मंत्री ने कहा कि यह शो पर्यटकों के लिए एक विशेष अनुभव होगा, जहां वे आधुनिक तकनीक की मदद से शहीदों की वीरता को देख और सुन सकेंगे। यह पहल शहीदों को सम्मान देने के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता बढ़ाने का भी प्रभावी माध्यम साबित होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...