(लखनऊ)स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 8 अक्टूबर (आरएनएस ) स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशनÓ के तहत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024Ó विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का आयोजन किया जा रहा है।आज, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ परिसर दिवस मनाया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत लखनऊ जं0, बादशाह नगर, ऐशबाग जं0, गोंडा जं0, मैलानी जं0, बस्ती, गोरखपुर जं0, मनकापुर जं0, खलीलाबाद आदि स्टेशनों पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।मंडल के नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों, और संबंधित सुपरवाइजर की देखरेख में रिटायरिंग/वेटिंग रूम, डॉरमेट्री, रनिंग रूम और रेस्ट हाउस में स्वच्छता शपथ ली गई और श्रमदान किया गया। इसके अलावा, रेलवे कालोनियों, कोचिंग डिपो, एकीकृत क्रू लॉबी, आर.ओ.एच. डिपो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान यात्रियों को हरा, नीला, और पीला डस्टबिन के सही उपयोग के लिए जागरूक किया गया। हरे डस्टबिन में जैविक कचरा, नीले में प्लास्टिक कचरा, और पीले में कांच जैसे गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा डालने के निर्देश दिए गए।सूखा कचरा, जिसमें कागज, कांच, थर्माकोल आदि शामिल हैं, को पुन: उपयोग में लाने के लिए भेजा जाएगा, जबकि गीला कचरा जैविक रूप से रिसाइकिल किया जाएगा और इसे उद्यानों में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।इस अवसर पर, बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक, और उप मंडलीय चिकित्सालय गोण्डा में रेलवे चिकित्सकों द्वारा मानसून के बाद डेंगू बुखार से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल निकासी और कूड़ा निस्तारण सुविधाओं का अवलोकन किया गया।विशेष रूप से रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों, और कार्यशालाओं में जैव खाद सुविधाओं की स्थापना हेतु कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति के तहत भागीदारी की गई। रेलवे कर्मचारी और यात्रीगण रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किए गए।स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कल, 09 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ आहार दिवस मनाया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...