(लखनऊ)हर सोसाइटी में ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का अभियान : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दो नई लाइब्रेरियाँ स्थापित कीं

  • 09-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस )। समाज में ज्ञान और संवाद की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज में लाइब्रेरी स्थापना का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को ग्रीनबेरी सोसायटी, वृंदावन योजना और एसबीआई एन्क्लेव, अवध विहार योजना में दो नई लाइब्रेरियों की स्थापना की गई।डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ज्ञान किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। जब विचारों का आदान-प्रदान और अध्ययन की संस्कृति समाज का हिस्सा बनती है, तभी वास्तविक विकास संभव होता है। सरोजनीनगर में लाइब्रेरी स्थापना का यह अभियान इसी सोच का प्रतिफल है, जो केवल पुस्तकों के संग्रह तक सीमित नहीं, बल्कि विचारों की स्वतंत्रता, पठन संस्कृति और सामुदायिक चेतना के पुनर्जागरण का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक ज्ञान और अध्ययन की पहुँच सुनिश्चित करना उनका संकल्प है। यह पहल आने वाली पीढिय़ों में अध्ययन की आदत और संवाद की प्रवृत्ति को मजबूत करेगी। विधायक ने बताया कि अब तक सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की 33 हाउसिंग सोसाइटी व आरडब्लूए में पुस्तकालयों की स्थापना की जा चुकी है, जबकि बुधवार को दो नई लाइब्रेरियों के उद्घाटन के साथ यह संख्या 34 तक पहुँच गई है। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र की सभी 104 आरडब्लूए में ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित की जाए।इन लाइब्रेरियों में महापुरुषों की जीवनियाँ, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पुस्तकें, भारतीय इतिहास, संस्कृति और साहित्य पर आधारित ग्रंथ, तथा समकालीन विषयों पर चिंतनशील रचनाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि समाज का हर वर्ग न केवल ज्ञान अर्जित करे बल्कि विचारशील और संवादशील बने।कार्यक्रम के दौरान ग्रीनबेरी सोसायटी और एसबीआई एन्क्लेव में बड़ी संख्या में आरडब्लूए सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें गौरव श्रीवास्तव, अक्षय पांडेय, रजनीश सिन्हा, शिप्रा सिंह, मृदुला सिंह, शालू सिंह, रुचि सक्सेना, सपना शर्मा, श्वेता गुप्ता, संध्या पाल, श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, अभय प्रताप सिंह, अजय मालवीय, डॉ. वेद, मदनलाल नीरज, अनुभव सिंह, अल्का मालवीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।लाइब्रेरी स्थापना का यह अभियान अब सरोजनीनगर विधानसभा की एक विशिष्ट पहचान बनता जा रहा है, जो क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में नई चेतना और ज्ञान की रोशनी फैला रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment