(लखनऊ)हसनगंज पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर 5 स्कूटी बरामद की

  • 09-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस ): पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना हसनगंज पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल पांच चोरी की हुई होण्डा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को शैलेन्द्र कुमार यादव ने थाना हसनगंज में अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अगले दिन अभिषेक अग्रवाल ने भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतों और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष सोनकर, पुत्र ललित सोनकर, निवासी सेकंड योगी नगर, अहिबरनपुर, सीतापुर रोड, लखनऊ, उम्र लगभग 29 वर्ष है। आरोपी के कब्जे से पांच स्कूटी बरामद हुई, जिनके नंबर क्क32श्वस्3502, क्क32श्वस्5350, क्क32छ्व॥9278, क्क32श्वङ्ग0227 और क्क32ष्ठक्च8973 हैं। ये सभी स्कूटी विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं।हर्ष सोनकर का आपराधिक इतिहास भी गंभीर बताया गया है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी और वाहन अपराधों से संबंधित मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। थाना हसनगंज की टीम ने इस सफलता में उत्कृष्ट प्रयास किया।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment