(लखनऊ) तीन लाख से अधिक हाउस टैक्स बकायदार, नगर निगम ने वसूली तेज की
- 18-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 18 जनवरी (आरएनएस)। नगर निगम लखनऊ ने हाउस टैक्स की वसूली को लेकर कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिन भवन स्वामियों ने अब तक हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ खाता सीजर, भवन सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।शहर में कुल 7 लाख से अधिक प्रॉपर्टी हैं, जिनमें से 3 लाख 92 हजार प्रॉपर्टी का टैक्स अब तक जमा हो चुका है, जबकि 3 लाख 8 हजार प्रॉपर्टी धारक ऐसे हैं जिन्होंने टैक्स नहीं जमा किया है। कमर्शियल प्रॉपर्टी धारकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन बकायदारों ने अब तक टैक्स नहीं भरा है, उनके ऊपर मार्च से 12 प्रतिशत ब्याज भी लगाया जाएगा।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को टैक्स वसूली को लेकर आयोजित बैठक में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकायदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और टैक्स वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम की वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही भारत बिल पे ऐप के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से टैक्स का भुगतान किया जा सकता है।नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 86 हजार कमर्शियल प्रॉपर्टी धारक हैं, जिनमें से 55 हजार ने टैक्स जमा किया है। बाकी बकायदारों को जल्द नोटिस जारी कर सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।शहर में 81 ऐसे बकायदार हैं जिन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स जमा किया है। इसके अलावा, 139 बकायदारों ने 50 लाख रुपये से अधिक और 26,300 बकायदारों ने 50 हजार रुपये से अधिक का टैक्स जमा किया है।नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री अशोक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन हाउस टैक्स पेमेंट के लिए नगर निगम की वेबसाइट द्यद्वष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर हाउस आईडी भरने के बाद करदाता अपना टैक्स जमा कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...