(लखनऊ) मलिहाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के मामले में पांच महीने से फरार आरोपी अतीक गिरफ्तार

  • 11-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मलिहाबाद की टीम ने पांच महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त उत्तरी और सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद के मार्गदर्शन में की गई।मामला 10 मई 2025 का है, जब ग्राम कसमण्डी खुर्द निवासी शरीफ पुत्र बाबू ने थाना मलिहाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ विपक्षी लोगों ने रंजिशन उसके भाई हनीफ, रिहान और शब्बान पर प्राणघातक हमला किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण पर पुलिस ने मुकदमा संख्या191(2)/110/115(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत बारह नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज किया था।घटना में घायल साबन उर्फ चब्बा पुत्र मजीद की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि हनीफ उर्फ बुग्गा को पैर में गंभीर चोटें आईं। इसी के आधार पर विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 117(2)/191(3)/105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।मुकदमे में नामजद अभियुक्त रूबीन पुत्र सुभानी और जहूर पुत्र नंगा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। वहीं, अभियुक्त शरीफ पुत्र हामिद अली, जुबैर पुत्र जहूर, रफीक उर्फ गब्बर पुत्र रहीश, आसिफ पुत्र जहूर, नफीस पुत्र रहीश और सलीम पुत्र नत्था ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।मुख्य आरोपी अतीक पुत्र स्वर्गीय रहीश, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था, को आज थाना मलिहाबाद पुलिस टीम ने ग्राम कसमण्डी खुर्द क्षेत्र के छपरतल्लाहार में जमाल के बाग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल दबिश देकर अतीक को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी की उम्र 20 वर्ष है और वह दूध बेचने का कार्य करता है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अतीक का आपराधिक इतिहास भी है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना मलिहाबाद में एक अन्य मामला दर्ज है। वर्तमान मामले में अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 108/2025 धारा 191(2)/110/115(2)/351(2)/352/105/191(3)/117(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।रंजिश के चलते हुई इस घटना में झगड़े के दौरान हुई मारपीट से साबन उर्फ चब्बा की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी लंबे समय से फरार आरोपी को पकडऩे में एक अहम सफलता है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विंध्य कुमार यादव और कांस्टेबल रवि यादव शामिल रहे।पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment