(लखनऊ) महापौर सुषमा खर्कवाल की नगर निगम समीक्षा बैठक

  • 04-Oct-25 12:00 AM

0 लखनऊ को स्वच्छ, सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के निर्देशलखनऊ, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में जलकल, मार्ग प्रकाश, अभियंत्रण, स्वास्थ्य, उद्यान, प्रचार, शौचालय, संपत्ति और पर्यावरण विभागों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक के दौरान महापौर ने भरवारा और कठौता झील की सफाई कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जलकल विभाग के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और छह अक्टूबर तक कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीकृत धनराशि से अधिक खर्च की जिम्मेदारी विभाग की होगी तथा दिसंबर 2025 तक दोनों झीलों की सफाई पूर्ण होनी चाहिए।महापौर ने दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह कार्यरत रखने और मुख्य चौराहों पर सजावट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवर्तन चौक से लोरेटो स्कूल तक विशेष लाइटिंग सजावट कराई जाए ताकि शहर उत्सवमय दिखाई दे और किसी भी क्षेत्र से प्रकाश बंद होने की शिकायत न आए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही और रामकी कंपनी के भुगतान में देरी पर असंतोष जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे किसी भी सफाईकर्मी को बिना वर्दी ड्यूटी पर पाया गया तो संबंधित संस्था और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर भी महापौर ने जोर दिया और अभियंत्रण विभाग से कहा कि पैचवर्क तुरंत पूर्ण किया जाए तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य अगली बरसात तक टिकाऊ नहीं पाया गया तो संबंधित संस्था से दोबारा कार्य कराया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होगी।प्रचार और पर्यावरण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी महापौर ने असंतोष व्यक्त किया। ट्रांसफर स्टेशन निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने संबंधित संस्था को 30 दिसंबर 2025 तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाकर बायो फेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि शहर में बंद पिंक टॉयलेट्स जल्द खोले जाएं ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके। उद्यान विभाग को हार्टिकल्चर वेस्ट का उपयोग सर्दियों में अलाव के रूप में करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।बैठक के अंत में महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि नगर निगम के सभी विभाग समयबद्ध ढंग से अपनी जिम्मेदारियां निभाएं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और स्वच्छ, उज्ज्वल लखनऊ के निर्माण में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment