(लखनऊ) महिगवां थाने के सिपाही पर लगे आरोप निराधार
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 पुलिस ने वायरल खबर को बताया भ्रामक, तलाशी अभियान की दी विस्तृत जानकारीलखनऊ, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिगवां थाने पर तैनात सिपाही दिनेश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं और पीडि़त सुशील मिश्रा का कहना है कि पुलिस उसके घर में घुसकर बेड के ड्रॉअर में रखे पैसे उठा ले गई। इस पूरे मामले पर पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए वायरल खबर को पूरी तरह असत्य, मनगढ़ंत और भ्रामक बताया है।पुलिस के अनुसार, दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को वादी सुशील मिश्रा की लिखित तहरीर पर थाना महिगवां में मुकदमा संख्या 129/25 धारा 115(2)109(1)/351(3)/191(2)/352 बीएनएस तथा 3(1)द, ध व 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था। मुकदमे में नामजद अभियुक्तों में मोहित यादव, छोटू उर्फ पंकज यादव सहित 11 से 12 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और अब तक कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, इस घटना में घायल सुशील मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा लखनऊ के कैरियर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।मुख्य आरोपी मोहित यादव की तलाश के क्रम में बीती रात थाना महिगवां पुलिस टीम को एक अहम सुराग मिला। चौकी प्रभारी पहाड़पुर उपनिरीक्षक सुनील कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त मोहित यादव ग्राम भैंसामऊ के एक फार्महाउस में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अंसार अहमद, हेड कांस्टेबल लाल मोहम्मद, कांस्टेबल बनारसी, कांस्टेबल दिनेश यादव और चालक कांस्टेबल लाल बहादुर सरकारी वाहन सहित मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि फार्महाउस का ताला बाहर से बंद है। इस पर थाना बीकेटी से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। जांच में यह पता चला कि उक्त फार्महाउस पीडि़त सुशील मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा का है। उपनिरीक्षक अंसार अहमद ने स्वयं सुशील मिश्रा से फोन पर संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके फार्महाउस में वांछित अभियुक्त मोहित यादव के छिपे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है।इस पर सुशील मिश्रा ने बताया कि उनके फार्महाउस की चाबी बगल में रहने वाले अवस्थी जी के पास है। अवस्थी जी को मौके पर बुलाया गया और उनकी उपस्थिति में फार्महाउस का ताला खोला गया। तलाशी के दौरान अवस्थी जी पुलिस टीम के साथ पूरे समय मौजूद रहे। तलाशी में कोई व्यक्ति नहीं मिला। कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अवस्थी जी ने स्वयं ही फार्महाउस का ताला बंद किया।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तलाशी की यह पूरी कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के तहत और साक्ष्य-संग्रह के उद्देश्य से की गई थी। इस दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या अनुशासनहीनता नहीं हुई। पुलिस टीम फार्महाउस से लौटने के बाद वांछित अभियुक्तों की तलाश में अन्य संभावित स्थानों पर रवाना हो गई।महिगवां पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित आरोपों को पूरी तरह असत्य, निराधार और भ्रामक बताया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपुष्ट सूचना या अफवाह पर विश्वास न करें और सही जानकारी के लिए पुलिस के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।थाना महिगवां के अनुसार, पुलिस का उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इस तरह के दुष्प्रचार से न केवल पुलिस की छवि धूमिल होती है बल्कि विवेचना प्रक्रिया भी प्रभावित होती है। पुलिस ने कहा है कि वायरल पोस्ट के माध्यम से भ्रामक सूचना फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...