(लखनऊ) लखनऊ के चौक क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 छत काटकर चोरों ने उड़ाए कीमती फोन और नकदीलखनऊ, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना चौक क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जहां अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान की छत काटकर भीतर से कीमती मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, वादी मोहम्मद अरशद जाहूर पुत्र जाहूर निवासी जाहौरी मोहल्ला थाना चौक ने बताया कि वह अपनी दुकान टेलीकम्यूनिकेशन पॉइंट जो जकी अली इमामबाड़ा के पास स्थित है, पर आज सुबह लगभग 11:30 बजे पहुंचे तो देखा कि दुकान की टीन शेड की छत कटी हुई थी। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे कीमती मोबाइल फोन, मोबाइल एक्सेसरीज़, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, तथा गल्ले में रखी नगदी चोरी हो चुकी थी।सूचना मिलते ही थाना चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 258/2025 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।थाना चौक पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...