(लखनऊ) लखनऊ में पुलिस मुठभेड़: हत्या कर लूटी गई कार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश 29 सितंबर को हुई हत्या और लूट की वारदात में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश 29 सितंबर को बुद्धेश्वर निवासी योगेश पाल की हत्या के बाद लूटी गई चार पहिया वाहन को बेचने की फिराक में किसान पथ से मौदा मोड़ की ओर होकर आगरा एक्सप्रेसवे पर चढऩे वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आगरा एक्सप्रेसवे के पास किसान पथ अंडरपास के समीप सर्विस लेन पर चेकिंग अभियान शुरू किया।चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे दो लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी को तेज़ी से बैक करने की कोशिश की। इस दौरान वाहन सर्विस लेन की नाली से टकरा गया और ऊपर चढ़ गया। गाड़ी चला रहा आरोपी फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भाग निकला, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।घायल बदमाश की पहचान अजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह, निवासी पिहानी, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, जिंदा कारतूस और योगेश पाल की हत्या के बाद लूटी गई अर्टिगा कार बरामद की गई है।पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के संबंध में थाना पारा में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...