(लखनऊ) लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  • 14-Oct-23 12:00 AM

थाना गोल्फ सिटी का मामला, पुलिस ने लूट का माल किया बरामद12 अक्टूबर की रात अभियुक्तों ने घटना को दिया था अंजामलखनऊ ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। क्राइम व सर्विलांस टीम डीसीपी दक्षिणी व थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही लूट का एक मोबाइल फोन, 2120 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक बुलेट एवं एक स्कूटी बरामद किया है। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि वादी की लिखित तहरीर के आधार पर शुक्रवार मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें वादी मुकदमा व पीडित को 12 अक्टूबर को समय करीब साढ़े आठ बजे अभिगण द्वारा अहिमामऊ अण्डर पास से लिफ्ट देकर शालीमार वन वर्ल्ड के पीछे ले जाकर मारना पीटना एवं 1200 रुपये छीनना तथा 2200 रुरपये जबरन अभियुक्त हारून द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करवाना अंकित कराया गया । जिसके तहत तीन टीमें गठित की गई थी। घटना के चौबीस घंटे के भीतर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। शनिवार को मुखबिरी सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त के अभि हारून गाजी आदि कुल 3 नफर उपरोक्त को सुल्तानपुर रोड मुर्गा मण्डी के पास से उपरोक्त तीनो अभिगणो को गिरफ्तार करते हुये लूटे गये कुल 3400 रुपए म्ंो से 2120 रुपये बरामद किया गया तथा साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बुलेट तथा एक स्कूटी भी बरामद की गयी। पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment