(लखनऊ) समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन, पर्यावरण और समाजवाद पर चर्चा

  • 18-Jan-25 12:00 AM

लखनऊ, 18 जनवरी (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 11 में स्थित समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्यावरण, गंगा और समाजवाद विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्यामलाल पाल ने अपने संबोधन में समाजवादी पुरोधा डॉ. राममनोहर लोहिया के पर्यावरण संबंधी दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि डॉ. लोहिया ने हिमालय बचाओ और नदियों को साफ करो जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दिलाया था। उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पीडीए वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में करोड़ों पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया था, जिसके फलस्वरूप सपा कार्यकर्ताओं ने गांवों, पार्कों, बाग-बगिचों और घरों के आंगन में पेड़ लगाए।श्यामलाल पाल ने गंगा, यमुना और अन्य नदियों में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की और कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने सफाई के नाम पर कई करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन नदियों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने संविधान को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने देश की व्यवस्था को दिशा दी है।इसके बाद, श्यामलाल पाल मेला क्षेत्र में स्थापित स्व0 मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान पहुंचे और नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उद्भव संस्थान द्वारा 18 वर्षों से आयोजित इस चिंतन शिविर में पूरे मेला अवधि तक समाजवादी चिंतकों, विचारधारा से जुड़े लोगों और समाजसेवा से जुड़े व्यक्तियों के बीच समाजवाद, संविधान, लोकतंत्र, गंगा, पर्यावरण, कृषि, कुटीर उद्योग आदि विषयों पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। शिविर के संयोजक अवधेश आनंद ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और संचालन अनंत बहादुर यादव ने किया।इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, विधायक विजमा यादव, डॉ. मानसिंह यादव, पूर्व विधायक गण जोखूलाल यादव, और सैकड़ों अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment