(लखनऊ) सियार के हमले में मारी गई महिला के परिवार को सपा ने दी 50,000 की आर्थिक मदद

  • 21-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, झांसी जनपद में सियार के हमले में घायल रजनी अहिरवार की मौत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की गई। सपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने पीडि़त परिवार को 50,000 रुपये का चेक सौंपा और शोक संवेदना व्यक्त की।यह घटना 4 सितंबर 2024 की है, जब सियाराम अहिरवार की पत्नी रजनी अपने घरेलू कामकाज में लगी थी, तभी सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे हैं। अब तक प्रदेश सरकार और वन विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment