(लखनऊ)03 अक्टूबर को आईटीआई लखनऊ मे आयोजित होगा बृहद रोजगार मेला

  • 01-Oct-23 12:00 AM

-मेले में 78 कंपनियों मे 10 हजार से अधिक पदों पर लोगों को किया जायेगा चयनितलखनऊ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 03 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्योग विकास केन्द्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन विधायक, लखनऊ उत्तरी डॉ नीरज बोरा द्वारा किया जायेगा। मेले में 78 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 10,289 पदों पर लोगो को चयन किया जायेगा।ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खां ने बताया कि हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष हो वे ही लोग रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनियों द्वारा वेतन 8,000 से 45,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रात: 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment