(लखनऊ)68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में

  • 19-Nov-24 12:00 AM

लखनऊ, 19 नवंबर (आरएनएस ) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 से 30 नवम्बर 2024 तक 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। योगी सरकार के इस पहल के तहत देशभर के युवा एथलीटों को एक बड़ा मंच मिलेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता गुरू गोविन्द सिंह स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी, जिसमें देशभर से प्रतिभावान खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आयोजन की ट्रॉफी और शुभंकर सिंघाÓ का अनावरण मंगलवार को लोकभवन में किया गया। इस अवसर पर, अध्यक्ष एसजीएफआई और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार की प्रतियोगिता कई मायनों में विशिष्ट होगी, और राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोट्र्स फॉर स्कूलÓ कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। इसके तहत छात्रों को खेलकूद में प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें उच्चतम कोचिंग सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।दीपक कुमार ने बताया कि इन खेलों में इंटरनेशनल लेवल के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले खिलाडिय़ों को ठहरने, भोजन और यातायात की उत्तम व्यवस्था की जाएगी, साथ ही उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, यूपी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा, जिससे यह आयोजन देशभर के खिलाडिय़ों के लिए अविस्मरणीय बन जाएगा। उन्होंने इस प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर दिया और कहा कि योग्यता के आधार पर विजेताओं का सम्मान होगा। इस बार राज्य के प्रतीक बारहसिंघाÓ को खेलों का शुभंकर बनाया गया है। खेलों के समापन पर विजेताओं को वेटरन प्लेयर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा, और प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के माध्यम से की जाएगी। सीएम योगी के विजन के तहत, स्पोट्र्स फॉर स्कूलÓ कार्यक्रम में 18,500 बेसिक शिक्षा, 12,000 माध्यमिक शिक्षा और 733 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के 2,08,000 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग देने के लिए डेनमार्क और स्वीडन जैसी विदेशी एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस आयोजन में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा कृष्ण कुमार गुप्त, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment