(लखनऊ)6800 चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मुलाकात

  • 18-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 18 अक्टूबर (आरएनएस)। 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 की सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से बुधवार सुबह लखनऊ उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाक़ात के दौरान अमरेंद्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष को बतया की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीडि़त दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका। हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें। अमरेंद्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष को मामले से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से मिलवाने का निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी बात सुनने के बाद कहा कि यह मामला पूर्व में भी हमारे पास आ चुका है और हम स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर मामले का जल्द निस्तारण किए जाने के लिए बात करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment