(लखनऊ)7वीं मोहर्रम के जुलूस को लेकर लखनऊ की यातायात व्यवस्था 3 जुलाई को बदलेगी, कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 2 जुलाई (आरएनएस )। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 7वीं मोहर्रम के अवसर पर 3 जुलाई 2025 को राजधानी लखनऊ में पारंपरिक मेंहदी का जुलूस बड़े इमामबाड़े से निकाला जाएगा। यह जुलूस शाम 7 बजे से आरंभ होकर रूमी गेट, घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल से होते हुए छोटा इमामबाड़ा पहुंचकर संपन्न होगा। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने व्यापक डायवर्जन योजना लागू की है, जो शाम 5 बजे से प्रभावी होगी।यातायात पुलिस के अनुसार, जुलूस मार्ग पर तथा उससे सटे कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। शहर में प्रवेश करने वाले या भीतर आवागमन करने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। विशेष रूप से सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कैसरबाग, चौक, घंटाघर, हुसैनाबाद, शाहमीना तिराहा, नींबू पार्क, मेडिकल कॉलेज चौराहा, नक्खास और बंधा रोड क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू रहेगा।सीतापुर रोड से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा और उसे आईटी चौराहा, कपूरथला, मडिय़ांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हरदोई रोड से आने वाले वाहन कोनेश्वर से आगे नहीं जा सकेंगे और उन्हें चौक व मेडिकल कॉलेज होते हुए आगे भेजा जाएगा। हुसैनाबाद तिराहा से छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर की ओर जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे। इसी प्रकार शाहमीना तिराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क फ्लाईओवर, मेडिकल क्रॉसिंग, नक्खास तिराहा और कुडिय़ा घाट रोड पर भी जुलूस के दौरान सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पक्का पुल चौराहे से लेकर बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर और छोटा इमामबाड़ा तक का सम्पूर्ण जुलूस मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। आमजन को अनुरोध किया गया है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन, अग्निशमन वाहन और स्कूली वाहन आवश्यक परिस्थितियों में प्रतिबंधित मार्गों पर भी ट्रैफिक पुलिस की निगरानी में संचालित किए जा सकेंगे। यदि किसी को इन परिस्थितियों में मार्ग की आवश्यकता हो तो वह ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकता है।लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें ताकि मोहर्रम का यह पारंपरिक पर्व शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके। पुलिस ने यह भी कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी, और पूरे रूट पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...