(लखनऊ)8 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार, नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई और सरकारी भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करोड़ों रुपये की विभिन्न सरकारी भूमि, जो लंबे समय से कब्जे में थी, उन्हें खाली करवाया गया है।आज की कार्रवाई में ग्राम सदरौना, तहसील सरोजनी नगर, जिला लखनऊ की खसरा संख्या 406, जो राजस्व अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज है, पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों को नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में हटा दिया गया। इस कार्रवाई में लेखपाल अजीत तिवारी और अनुपम कुमार की उपस्थिति में क्षेत्रीय पुलिस बल/पीएसी का सहयोग लिया गया।21 अक्टूबर 2024 को हुई इस कार्रवाई में 31,215 वर्गफुट भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...