(लखीमपुर)ऑटो चालक संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिला इलाज के दौरान मौत

  • 21-Oct-24 12:00 AM

मोहम्मदी खीरी 21 अक्टूबर (आरएनएस )।क्षेत्र के गांव बसबविरवा के एक ऑटो चालक का संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ हालत में मोहम्मदपुर ताजपुर नहर की पटरी पर मिलने पर चौकी पुलिस ने108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए भावल खेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया था जिसकी मौत हो गई परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काटने लगे समझाने बुझाने पर मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर चले गए हैं।मृतक के पिता ने मोबाइल,ऑटो और नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।पुलिस घटना को हादसा बता रही है।मृतक के पिता रामगोपाल ने बताया उसका पुत्र अरविंद 30 वर्ष शुक्रवार मेला में सवारी ढोने रात 8 बजे करीब गया था। 9 बजे उसके छोटे भाई पवन पाल ने अपने भाई को गोकन के पास सवारी ले जाते देखा था। रात 11 बजे करीब उसने अपनी ससुराल में बात की इसके बाद से वह गायब हो गया था।शनिवार को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने पहुंचकर अस्पताल में तैनात डॉक्टर से इलाज के लिए गुहार लगाई उनका आरोप है कि इलाज न मिलने पर उनके पुत्र की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव चले आए जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।मृतक के पास मौजूद ऑटो, मोबाइल और नकदी गायब है।जिसका उत्तर पुलिस के पास नहीं वह इसे सड़क हादसा बता कर पल्ला झाड़ रही हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी रेखा देवी और 6 वर्ष के पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गया है।सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है परिजनों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment