(लखीमपुर)भारत को जानो क्विज परीक्षा में राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी के बच्चों ने बाजी मारी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गोला गोकर्णनाथ खीरी 21 अक्टूबर (आरएनएस )। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा राजेंद्र गिरी मेमोरियल एकेडमी में भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती माता व विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अमन गिरि विधायक , विशिष्ट अतिथि अवनि कुमार पांडे .लीगल मैनेजर, विशिष्ट अतिथि मुदित शाह प्रधानाचार्य राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित, सचिव सुनील गुप्ता, संरक्षक डॉ. सौरभ दीक्षित, गुरुदेव शर्मा, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, अरविंद गुप्ता रामजी आदि ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।नगर के कृषक समाज इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, गोला पब्लिक इंटर कॉलेज,लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज, राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी के कुश शुक्ला एवं लक्ष्य प्रजापति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार सीनियर वर्ग में भी राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी की आराध्या वर्मा एवं जोहा परवीन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।शाखा के अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित ने बताया कि नैमिष प्रांत द्वारा अगले महीने होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में दोनों विजेता टीमे गोला शाखा की ओर से प्रतिभाग करेगी। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अवधेश मिश्रा, के.के. शुक्ला,शाखा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, परविजय सिंह, डॉ. विनोद कुमार वर्मा,रामेंद्र शुक्ला, पीयूष पंकज बाजपेई, प्रमोद गुप्ता,अतुल त्रिवेदी,सुनील मिश्र,राजन साहनी,संगम गुप्ता, तान्या मुड़ावल,राहुल शुक्ला,संजय त्रिवेदी उपस्थित रहे।निर्णायक मंडल में गुरुदेव शर्मा,बी.डी.वर्मा, रवि सक्सेना रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन कर्म सिंह ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...