(लखीमपुर)13 फुट लंबा अजगर,पेड़ पर लिपटा जिसे देख दहशत में आ गए ग्रामीण
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखीमपुर खीरी 21 अक्टूबर (आरएनएस )थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गांव मदारीपुरवा में सोमवार की दोपहर किसान हेमराज के खेत में लगे पेड़ पर विशाल अजगर लिपट गया, जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ईंट-पत्थर फेंककर अजगर को पेड़ से हटाने का प्रयास किया, लेकिन अजगर टस से मस नहीं हुआ। वह पेड़ को जकड़े रहा। ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर हौंकना बीट के जंगल में छोड़ दिया। धौरहरा रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि अजगर की लंबाई 13 फुट थी। उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है। सिंगाही खुर्द में छठ घाट के पास कबाड़ विक्रेता रामभजन गुप्ता की दुकान में अजगर निकला। दुकानदार ने बताया कि झाड़ू लगाते समय दुकान के अंदर अजगर बैठा नजर आया। अजगर को देख उन्होंने अपने पुत्र संजय को उठाया।वन विभाग को सूचना दी। एक घंटे से अधिक बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। दुकान के अंदर भीड़ लगने लगी। दुकान स्वामी ने अजगर के कबाड में छिपने से पहले ही उसे पकड़कर बोरी में डाला और वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...