(लखीमपुर)8 लोग उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए

  • 21-Oct-24 12:00 AM

मोहम्मदी खीरी 21 अक्टूबर (आरएनएस )।बरवर कस्बा बरवर से 8 लोग उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए। सभी जायरीन 15 दिन तक मक्का मदीना में रहकर इबादत करेंगे। सभी नगर वासियों ने उमरा यात्रा पर जा रहे यात्रियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और दुआओं की गुजारिश की। बरवर कस्बे से बड़ी तादाद में मिलने पहुचे लोग। ईदगाह पेश इमाम ने मक्का-मदीना जियारत के लिए हाजियो के हक में दुआ कर देश मे अमनो-सुकून की दुआ मांगी।नगर से फिरोज असलम, चुन्नन चाय बाले, लइक अहमद, वसीम कुरैशी सभी अपने परिवार के साथ उमरा पर गए है सोमवार सुवह 6 बजे सभी लोगो को लखनऊ के लिए रवाना किया गया सभी जयरीननो ने दोपहर बाद जेद्दा के लिए उड़ान भरी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment