(लखीमपुरी खीरी)दबंगों द्वारा चाय पकौड़ी के दुकानदार को पैसे मांगने पर पिटाई
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गोला गोकर्णनाथ-खीरी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश मे योगी की सरकार में ठेला और खोमचा ,गुमटी ,फुटपाथ पर लगाने वाले गरीब दुकानदार चाट पकौड़ी और चाय के दुकानदार भी अब सुरक्षित नहीं। एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में गुंडा माफिया पर शक्त कार्रवाई किए जाने का दम भरती है दूसरी तरफ योगी की पुलिस नजरें नगर में गरीबो पर गुंडागर्दी करने वाले पर नही पड़ती।गुडा गर्दी करने वाले गरीबो को अपना शिकार बनाते हुए जान माल की धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं इस मामले को लेकर पीडि़त पक्ष द्वारा गोला पुलिस को तहरीर देकर न्याय किए जाने की मांग की है।पीडि़त धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल निवासी मोहल्ला मुन्नूगंज द्वारा गोला पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है वह मोहम्मदी रोड स्थित सदर चौराहा निकट चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। दिनांक 21 अक्टूबर रात लगभग 11:30 बजे के करीब अपने छोटे भाई के साथ दुकान पर था तभी विपक्षी अंशुमाली पुत्र अज्ञात तीन साथियों के साथ दुकान पर आया चाय पकौड़ा खाने के उपरांत पैसा मांगने पर अशोक ने गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे और अलनिया जान माल की धमकी दी गई मारपीट में उसके और उसके छोटे भाई को छोटे आई हैं।बताया गया है कि मारपीट घटना के दौरान कोतवाली पुलिस का एक सिपाही मौके पर ही मौजूद होने की जानकारी दी है। कोतवाली में तैनात तेज तर्रार कोतवाल चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि पीडि़त मेरे पास आता है तो मै उसे 12 से 24 घंटे में पीडि़त के साथ न्याय किया जाता है अब देखना शेष यह रह गया है कि इन पीडि़तों को न्याय मिलता है या नहीं यह भविष्य के गर्भ में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...