(लखीमपुरी खीरी)वन स्टाप आटोमोटिव पर टाटा ग्राम मित्र बैठक का हुआ आयोजन

  • 22-Oct-24 12:00 AM

गोला गोकर्णनाथ खीरी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। काशीनगर नई पास पर वन स्टाप आटोमोटिव टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर टाटा ग्राम मित्र की बैठक का आयोजन किया गया आयोजन में मोहम्मदी,मितौली,,बिजुआ क्षेत्र के टाटा ग्राम मित्रो ने हिसा लिया।आयोजन में वन स्टाप के एमडी जय राज सिंह ने टाटा ग्राम मित्रो को बताया कि आप टाटा ग्राम मित्र बनकर हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हो टाटा मोटर्स हर तहसील ब्लाक स्तर पर टाटा ग्राम मित्र बनाकर उन्हें स्वरोजगार दे रही है टाटा ग्राम मित्रो को उनका इंसेंटिव भी दिया गया साथ ही सभी को कम्बल भी दिए गए।जनरल मैनेजर मनोज उपाध्याय,ब्रांच मैनेजर पंकज मिश्रा ने सभी टाटा ग्राम मित्रो को बताया धनतेरस व दिवाली पर ग्राहकों के लिए त्योहार पर उपहार स्कीम लेकर आई है टाटा की कामर्शियल वाहन पर टाटा मोटर्स कम ब्याज दर की स्कीम पर फाइनेंस की स्कीम दे रही है ग्राहक टाटा ऐस पेट्रोल सीएनजी, टाटा इंट्रा वी 30 टाटा योद्धा कम ब्याज दर पर फाइनेंस कराकर गाड़ी मालिक बन सकता है गाड़ी खरीदने पर लकी ड्रा स्कीम के तहत ग्राहकों को मोबाइल से बाइक तक मिल सकती है।इस मौके पर सेल्स टीम के प्रशांत पाण्डेय,आशुतोष तिवारी,एकाउंट से परमेश दीक्षित,सहित टाटा ग्राम मित्र मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment