(लखीमपुरी खीरी)वृद्ध को झांसा देकर बाइक सवार उचक्कों ने जेब काटकर किया पार 3600 रुपये
- 25-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गोला गोकर्णनाथ खीरी 25 अक्टूबर (आरएनएस)।पुरानी बाईपास रोड निवासी एक वृद्ध को झांसा देकर उनकी जेब से वाइक सवार उच्चको ने 3600 रुपए काट लिए।देर शाम को तहरीर दी गई है।पश्चिमी दीक्षिताना निवासी वीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि गुरुवार को दोपहर वह सदर चौराहे के पास गायत्री स्वीट्स की दुकान के पास गए थे। तभी वहां बाइक पर खड़े एक युवक ने उनसे विकास चौराहा का रास्ता पूछा। उन्होंने पता बताया और कहा वह भी उधर के ही रहने वाले हैं। तो उसने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया कुछ दूर चलने के बाद उसने एक युवक को भी बैठा लिया और फिर खुटार रोड सब्जी मंडी को जाने वाली गली के पास उन्हें उतार दिया। जब उन्होंने देखा तो उनकी जेब कटी थी और जेब में रखे 3600 रुपए गए थे।तहरीर पुलिस को दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...