(लालगंज, प्रतापगढ़) गोली से घायल युवक की मौत को लेकर बना हुआ है संशय का माहौल

  • 04-Oct-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे नोती गांव में शुक्रवार की भोर गैरजिले के रिश्तेदारी में आये युवक की गोली लगने से हुई मौत को लेकर दूसरे दिन भी संशय का माहौल बना दिखा। लालगंज के पूरे नोती गांव में कौशाम्बी जिले के थाना मंझनपुर के बभनपुरा निवासी शौर्य पाण्डेय 22 गुरूवार की रात यहां गांव के नंदलाल तिवारी के यहां रिश्तेदारी में आया था। मृतक शौर्य लालगंज कोतवाली के ही पुरवारा निवासी पूर्व जिपंस स्व0 राकेश तिवारी के साले का बेटा बताया जाता है। गांव के सूत्रों के मुताबिक नंदलाल तिवारी के यहां कोई छोटा मांगलिक आयोजन था। गुरूवार की रात मृतक युवक कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचा। शुक्रवार की भोर में ही अचानक नंदलाल के घर धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भौचक हो उठे। हालांकि मृतक युवक को खून से लथपथ स्थिति में रिश्तेदार आननफानन में प्रतापगढ़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जबाब दे दिया। इसके बाद मृतक के रिश्तेदार उसे लेकर प्रयागराज के सिविल लाइन्स स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल के साथ पीएम करवाया। घटना के बाबत लालगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रयागराज पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। वह शुक्रवार की रात ही घटनास्थल पहुंचे। वहां मौजूद परिवार की महिला सदस्यों ने बताया कि सुबह छत से मोबाइल देखते समय युवक गिर गया था। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना के बाबत अभी तहरीर नहीं मिली है। प्रयागराज पुलिस के इनपुट तथा तहरीर मिलने की स्थिति में घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। इधर घटना से जुड़े गांव पूरे नोती में गोली से युवक के घायल होने की अंदर ही अंदर चर्चा सरगर्म बनी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment