(लालगंज, प्रतापगढ़) चार पर मारपीट का केस दर्ज

  • 04-Oct-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जमीन के विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के गुनई शुक्ल का पुरवा गांव निवासिनी दुर्गावती पत्नी स्व0 आद्या प्रसाद शुक्ल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद में बीती तीस सितंबर की रात गांव के देवेन्द्र शुक्ल ने अपनी पत्नी जयलक्ष्मी शुक्ला, बेटी श्रेया व बहन स्वाती के साथ एकराय होकर गालीगलौज करने लगे। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट किया व जानलेवा धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि जांच के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment