(लालगंज-मीरजापुर) गवाहों की फोटोग्राफी कराते हुए समस्या का गुणवत्ता पूर्वक कराएं निस्तारण - एडीएम
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, मीरजापुर। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बचे हुए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह को महेशपुर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र रमाकांत ने प्रार्थना पत्र लेकर अवगत कराया की सार्वजनिक स्थल व भूमि पर विपक्षी गणों द्वारा कब्जा करने से रोका जाए। नौगवा निवासी केवला उर्फ मोलई ने पत्र देकर अवगत कराया की दबंगई के बल पर गरीब व्यक्ति का जमीन कब्जा किया जा रहा है जिसमें राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया। बामी गांव निवासी कैलाश तिवारी ने प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है जिसमें राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया। संतोष कुमार कोल नेपत्र देकर अवगत कराया की तहसील में कार्यरत प्राइवेट लोगों को हटाया जाए। कनौही राजा निवासी मोहन, अनीता देवी, राजकुमार ने पत्र देकर याचना की कि हम गरीब पात्र व्यक्ति को पट्टा किया जाए। मझियार गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने पत्र देकर अवगत कराया कि सरकारी चकरोड पर विपक्षी द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया है जिसमें तहसीलदार को निर्देशित किया गया। नैडी कठारी निवासी भोला पुत्र सीरी ने पत्र देकर अवगत कराया की मेरी नेशनल हाईवे सड़क पर भूमि स्थित है जिसमें विपक्षी गणों द्वारा मकान निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है जिसे रोका जाए जिसमें राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया। समाधान दिवस के अंत में एडीएम देवेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर फरियादी से मिलकर मौके पर दो गवाहों की फोटोग्राफी कराते हुए समस्या का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करे कहा कि एक ही फरियादी द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र आता है तो उसमें भी आप लोग मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादी की समस्या गुणवत्ता पूर्वक होनी चाहिए शासन की मंशा है कि फरियादी को बार-बार एक ही समस्या लेकर तहसील और थाने का चक्कर न लगाना पड़े जिसके परिपेक्ष्य में आप लोगों को सजग होकर समस्या का निस्तारण करना होगा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिदल, तहसीलदार दीक्षा पांडे, नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी केके सिंह राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी फरियादी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...