(लुधियाना)अग्निवीर जवान अजय सिंह के परिवार को सीएम मान ने सौंपा चैक
- 25-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
लुधियाना (पंजाब ) 25 जनवरी (आरएनएस)। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना के गांव रामगढ़ सरदारां में अग्निवीर जवान अजय सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चैक सौंपा और कहा कि गांव के स्कूल का नाम शहीद अजय के नाम पर होगा। यही नहीं गांव में शहीद के नाम पर स्टेडियम भी बनेगा। इसके साथ ही सी.एम. मान ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात भी कही और कहा कि परिवार के सदस्यों की हर संभव मदद की जाएगी।इस मौके सी.एम. मान ने कहा कि शहादत की कोई कैटेगरी नहीं होनी चाहिए, शहीद-शहीद ही होता है। इसमें कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। पंजाब सरकार हर दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। आपको बता दें 6 बहनों का इकलौता भाई अजय सिंह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर स्कीम की पहली भर्ती दौरान जनवरी 2023 में देश की सेवा के लिए गया भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। गत दिनों जम्मू-कश्मीर के नौशहरा बार्डर पर बारूदी सुरंग फटने से वह शहीद हो गया था। गौरतलब है कि वह 6 महीने पहले अपनी पहली छुट्टी पर घर आया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...