(लुधियाना)अब दफ्तरों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
संगरूर 13 अगस्त (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, पंजाब विधानसभा विशेषाधिकार कमेटी के अध्यक्ष एवं मेहल कलां विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने आज मेहल कलां तहसील में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच, भगवंत मान सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार, तहसील में 15 मिनट के भीतर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था की पुष्टि के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया।विधायक पंडोरी ने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य भर की तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए उचित कदम उठाए हैं। अब गांवों के लोगों को रजिस्ट्रेशन सहित अन्य सरकारी कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए भगवंत मान सरकार के निरंतर प्रयासों से सभी वर्गों के लोग संतुष्ट हैं। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार महल कलां पवन कुमार की ईमानदार सेवा की प्रशंसा की और कहा कि अन्य अधिकारियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समर्पण भाव से काम करना चाहिए।पंडोरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दफ्तरों में आने वाले लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं और किसी को भी असुविधा न हो। तहसीलदार पवन कुमार ने भरोसा दिलाया कि सरकार के आदेशों के अनुसार लोगों के काम तुरंत किए जाएंगे। इस मौके पर तहसील महल कलां के कर्मचारियों ने हलका विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...