(लुधियाना)पंजाब में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, अब इस तरह कटेगा चालान

  • 16-Jul-24 12:00 AM

लुधियाना 16 जुलाई (आरएनएस )। ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक अमरदीप सिंह राय ने आज लुधियाना में पूरे पंजाब के ट्रैफिक विभाग से जुड़े एसपी, डीएसपी, ट्रैफिक इंचार्जों के साथ कई मुद्दों को लेकर बैठक की। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी राय ने कहा कि आने वाले समय में सूचना तकनीक के सहयोग से लोगों के चालान किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि ओवर स्पीड पर लगाम कसने के लिए 27 इंटरसेप्टर गाडिय़ां खरीदी जा रही है। इसके साथ ही 800 अल्कोंमीटर की भी खरीद की जाएगी ताकि सड़कों पर ड्रंकन ड्राइविंग पर लगाम कसी जा सके। राय ने बताया कि ओवर स्पीड पर काबू पाने के लिए रूपनगर, मोहाली तथा फतेहगढ़ साहिब में ऑटोमेटिक कैमरे लगाए जा रहे है। ई-चालान को प्रोत्साहित करने के लिए 900 के करीब ईपोस मशीन खरीद कर पूरे राज्य में ट्रैफिक विभाग को दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment