(विकासनगर)अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया

  • 01-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाऊवाला, मांडूवाला में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही लोगों को जैविक, अजैविक कूड़े के निस्तारण की विधि भी बताई। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे दायित्वधारी भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। हमें प्रधानमंत्री के इस अभियान से हमेशा जुड़े रहना है। उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया कर रहे हैं, लिहाजा रास्तों और सार्वजनिक जगहों पर फैली गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी देश के नागरिकों की है। डबराल ने कहा कि स्वच्छता अभियान पूरी तरह तब सफल होगा जब समाज भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी का निर्वाह करेगा। उसे स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। लोग जिस तरह अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखना पसंद करते हैं, उस तरह सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए तत्पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगुवाई में स्वच्छ भारत मिशन इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनभागीदारी, जन नेतृत्व वाला जन आंदोलन है। कहा कि विकसित भारत की यात्रा में हर प्रयास स्वच्छता से संपन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा। स्वच्छता अभियान में कार्यक्रम संयोजक डॉ. धीरज जोशी, भाजपा जिला महामंत्री अमित डबराल, रजनीश शर्मा, विकास रमोला, सुमन रतूड़ी, संजय, यशपाल नेगी, नवीन रमोला, धर्मेंद्र डबराल आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment